राष्ट्रीय
06-Jul-2025
...


पटना,(ईएमएस)। सनातन महाकुंभ का आयोजन पटना में किया जा रहा है। बाबा बागेश्वरधाम से आए धीरेंद्र शास्त्री रविवार को सनातन महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में गजवा-ए-हिंद चाहते हैं, लेकिन हम भगवा-ए-हिंद चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रवाद के लिए काम करेंगे, जातिवाद के लिए नहीं। सनातन महाकुंभ में पहुंचे बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार पहले भी मैं आया हूं और आगे भी आता रहूंगा। चुनाव बाद बिहार में पदयात्रा करूंगा ताकि सनातनियों को जोड़ सकूं। उन्होंने कहा कि मैं किसी एक राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं हूं। मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं हूं हॉं, उन हिंदुओं का विरोधी हूं, जो सनातन में रहकर हमें जातियों में बांटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भाषा के नाम पर लड़ाई चल रही है, कहीं क्षेत्र की लड़ाई चल रही। ऐसे में उन्होंने आव्हान किया और कहा, हिंदुओं बंटना मत, हिंदुओं कटना मत, हमें मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है, ईसाइयों से भी दिक्कत नहीं। हमें तो जाति में बांटने वाले हिंदुओं से दिक्कत है। उन्होंने कहा कि हम राजनीति के लिए नहीं बल्कि रामनीति के लिए पटना में आए हैं। दरअसल बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री सनातन महाकुंभ में हिस्सा लेने पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से उन्हें गांधी मैदान के लिए निकलना था। इसी दौरान उन्होंने यह सब कहते हुए बताया कि सनातन महाकुंभ है, जिसमें मुझे आमंत्रित किया गया था, मैं उसी सनातन महाकुंभ का हिस्सा बनने गांधी मैदान आया हूं। हिदायत/ईएमएस 06जुलाई25