रांची(ईएमएस)।भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर जिला के रातू रोड स्थित कार्यालय में आयोजित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 125 में जन्म जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी एवं हटिया विधायक नवीन जायसवाल उपस्थित रहै।मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर मुखर्जी न सिर्फ शिक्षाविद थे बल्कि उनके दिल में अपने देश के प्रति काफी सम्मान था। आजादी से पहले भी कुलपति के रूप में उन्होंने कई ऐसे कार्य किये जो इतिहास में आज तक दर्ज नहीं किया गया।उन्होंने बताया कि आजादी के बाद उद्योग मंत्री के रूप में उन्होंने देश के कई हिस्सों में उद्योग स्थापित करने का कार्य किया था, लेकिन एक देश में दो निशान दो संविधान यानी कश्मीर के मामले को लेकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया और जन संघ की स्थापना की।अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने वाले भारत को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन चुका है।उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की दूर दृष्टि का ही आज यह फल है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमें गर्व है कि हम उनके बताएं आदर्शों पर आज देश का विकास कर रहे हैं और विश्व गुरु के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक बट वृक्ष की तरह है जिनके छांव में आज भारत न सिर्फ विश्व गुरु के रूप में बल्कि नए भारत के रूप में विकसित हो रहा है। हम उनके आदर्शों पर चलते हुए भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प की ओर अग्रसर हैं। वहीं उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला। कर्मवीर सिंह/06जुलाई/25