राज्य
06-Jul-2025


पूर्वी सिंहभूम(ईएमएस)।शहर में पहली बार वन्यजीवन फोटोग्राफी का ऐसा अनुभव सामने आया है, जहां लोगों को प्रकृति की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने और वनों की दुनिया से जुड़ने का अवसर मिला। यह अनूठी पहल दलमा वन विभाग और निकॉन इंडिया के संयुक्त प्रयास से संभव हो सकी। दलमा वन्यजीव अभयारण्य में शनिवार को आयोजित इस विशेष कार्यशाला में विभिन्न आयु वर्ग के 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह अवसर शहरवासियों के लिए खास रहा, क्योंकि पहली बार वे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर की नजरों से जंगल और उसके जीवन को समझने का अनुभव ले सके।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को वन्यजीवन और फोटोग्राफी की तकनीकी व कलात्मक बारीकियों से अवगत कराना है।इस कार्यक्रम में निकॉन इंडिया के जाने-माने फोटोग्राफी मेंटर सोम्यजीत मैत्रा ने फोटोग्राफी के मूलभूत सिद्धांतों से लेकर उन्नत तकनीकों तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक सही फ्रेम, प्रकाश और समय की समझ से फोटोग्राफी को कला में बदला जा सकता है। यह पहला अवसर है, जब दलमा वन विभाग की देखरेख में इस प्रकार का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में दलमा के डिप्टी चीफ फॉरेस्टर सबा आलम और निकॉन इंडिया की विशेष भूमिका रही। दोनों संस्थाओं ने मिलकर सुनिश्चित किया कि प्रतिभागियों को वन्य जीवन की जैव विविधता का नजदीकी अनुभव हो और वे पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझें।कार्यशाला न केवल फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गई, बल्कि जैव विविधता को संरक्षित करने और समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दिशा में भी प्रेरणादायक कदम है। कर्मवीर सिंह/06जुलाई/25