कहा- रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों भ्रष्ट, देश को 2 पार्टी सिस्टम से मिलेगी आजादी वाशिंगटन(ईएमएस)। एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पुराने मित्र और टेस्ला-स्पेसएक्स के प्रमुख एलॉन मस्क को देश से बाहर निकालने की धमकी दी है। तो दूसरी ओर ट्रंप से नाराजगी और बिगड़ते रिश्तों के बीच मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर डाली है। एलॉन मस्क ने अमेरिका में अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा की है। मस्क का कहना है कि यह नई पार्टी अमेरिका के दो-दलीय व्यवस्था के खिलाफ एक वैकल्पिक मंच होगा। यह आम जनता यानि आपकी आजादी को लौटाने के लिए बनाई गई है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आज अमेरिका पार्टी का गठन किया जा रहा है, ताकि आपको आपकी आजादी वापस मिल सके। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर पब्लिक पोल भी किया था। मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि आप में 66 प्रतिशत लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और अब यह आपको मिलेगी। जब बात अमेरिका को बर्बाद करने और भ्रष्टाचार की आती है तो अमेरिका में दोनों पार्टी (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) एक ही जैसी हैं। अब देश को 2 पार्टी सिस्टम से आजादी मिलेगी। बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर नाराज हैं मस्क मस्क ने अन्य पोस्ट में लिखा कि आप एक नई पार्टी चाहते थे और अब वो आपको मिलेगी। हम एक पार्टी व्यवस्था में रहते हैं लोकतंत्र में नहीं। अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी आजादी वापस देने के लिए हुआ है। गौरतलब है कि एलन मस्क, जो कभी राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीबी थे और ट्रंप की जीत में मस्क की अहम भूमिका थी, लेकिन ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर दोनों के बीच मतभेद हो गए और मस्क ने खुलेआम ट्रंप द्वारा लाए गए बिल की आलोचना की। हालांकि लाख विरोध के बावजूद ट्रंप का यह बिल यूएस कांग्रेस से पारित हो चुका है और 4 जुलाई को राष्ट्रपति ट्रंप ने उस पर हस्ताक्षर भी कर दिए। मस्क और ट्रंप के बीच तल्खी अब इतनी बढ़ चुकी है कि मस्क ने बिग ब्यूटीफुल बिल का विरोध करने वाले नेताओं का समर्थन करने का एलान किया है। मस्क ने बिग ब्यूटीफुल बिल में भारी खर्च के आलोचना की और इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताया। विनोद उपाध्याय / 06 जुलाई, 2025