खेल
07-Jul-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अब तक 585 रन बना लिए हैं। ऐसे में उनके पास इस सीरीज में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के साल 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में बनाये 774 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा अवसर है। गावस्कर ने साल 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में चार मैचों में 774 रन बनाये थे और उनका ये रिकॉर्ड आज तक बना हुआ है। ऐसे में अब शुभमन के पास गावस्कर का 54 साल पुराना ये रिकॉर्ड तोड़ने का इस सीरीज में अच्छा मौका है। शुभमन ने इस दौरे में अब तक पहले दो टेस्ट मैचों में ही 585 रन बना लिए हैं। ऐसे में वह इस सीरीज में गावस्कर का से रिकार्ड तोड़ने के काफी करीब हैं। शुभमन इस सीरीज में अब तक कप्तान के तौर पर भी पहले दो टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने कोहली के 449 रनों को पछाड़ा। शुभमन दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाए हैं, उनसे पहले साल 1980 में एलेन बॉडर्र ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में नाबाद 150 और 153 रन बनाये थे। गिल उन 9 बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में शतक और दोहरा शतक लगाया है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इससे पहले ये रिकार्ड गावस्कर के नाम था। गावस्कर ने 1978 में ईडन गार्ड्सं में वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 और नाबाद 182, जबकि विराट कोहली ने 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 और 141 रन बनाए थे। रनों की बात करें तो गावस्कर ने साल 1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में ही छह मैचों में 732 रन बनाए थे जिसे भी कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। वहीं तीसरे नंबर पर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। यशस्वी ने साल 2023-24 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पांच मैचों में 712 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 की सीरीज में चार मैचों में 692 रन बनाए थे। शुभमन ने एजबस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 430 रन बनाए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन हैं। गिरजा/ईएमएस 07 जुलाई 2025