राज्य
07-Jul-2025
...


-परिजनों का कहना- हम सिर्फ जानना चाहते हैं राजा को आखिर क्यों मारा? इंदौर,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर का चर्चित राजा रघुवंशी की हत्याकांड मामले में अब राजा के परिवार ने आरोपी सोनम और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग की है, ताकि सच सामने आ सके कि आखिर राजा को क्यों और किस वजह से मारा। राजा की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है, लेकिन उनके परिवार का दावा है कि जिन पर शक है उन्हें लेकर जांच अभी अधूरी है। इसको लेकर अब राजा के परिवार ने तीन वरिष्ठ वकीलों की नियुक्ति की है, जो पूरे मामले को कानूनी रूप से मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार की ओर से बताया गया कि वे सबसे पहले शिलांग हाईकोर्ट में सोनम और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की अनुमति के लिए अपील करने जा रहे हैं। यदि वहां से अपील खारिज होती है, तो वे दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट का रुख भी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और उसके लिए अलग से वकील तैनात किया गया है। राजा रघुवंशी के छोटे भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सिर्फ जानना चाहते हैं कि राजा को आखिर क्यों मारा? हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। यदि कुछ लोग सच छिपा रहे हैं, तो नार्को टेस्ट के जरिए वह सामने आ सकता है। हम किसी को दोषी नहीं ठहरा रहे, लेकिन सच का सामने आना चाहिए। परिजनों ने कहा कि केस में कई ऐसे पहलू हैं जो अभी तक जांच एजेंसियों की नजर से छूटे हैं या उन्हें नजरअंदाज किया गया है। ऐसे में नार्को टेस्ट जैसी वैज्ञानिक विधियों की मदद से उन सवालों के जवाब मिल सकते हैं, जो अब तक अनुत्तरित हैं। राजा रघुवंशी की हत्या ने न केवल इंदौर बल्कि प्रदेशभर में हलचल मचा दी थी। अब जब परिवार हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने को तैयार है, तो यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। परिजनों की इस कानूनी पहल से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल केस की सच्चाई सामने आएगी। सिराज/ईएमएस 07जुलाई25