राज्य
07-Jul-2025
...


मोदी दो बैसाखियों पर चल रहे हैं, एक हटेगी तो गिर जाएंगे रायपुर(ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में भारी बारिश के बीच आयोजित किसान-जवान-संविधान सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, मोदीजी दो टांग पर चल रहे हैं एक नीतीश बाबू और दूसरी टीडीपी। इनमें से किसी एक ने भी साथ छोड़ा, तो सरकार गिर जाएगी। खरगे ने याद दिलाया कि जब रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था, तब सामाजिक न्याय की आवाज़ यहीं से उठी थी, जिसने “मोदी सरकार के घमंड को तोड़ दिया।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ के किसानों और जवानों को धोखा दिया है, और आज खुद कर्ज के बोझ में सरकार चला रही है। अमित शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ आने पर खरगे ने तंज कसते हुए कहा, क्या ये उनका घर है या ससुराल?” उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा कि वे केवल केंद्र के इशारों पर बैठते-उठते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई बैठकों में प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी पर खरगे ने कहा, दो बार बैठक हुई, लेकिन पीएम नहीं आए। यह देश का अपमान है। सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “स्कूल खुल गए हैं, लेकिन बच्चों को कॉपी-किताब नहीं मिल रही। किसानों को खाद नहीं मिल पा रही, और जो मिल रही है वो नकली है।” उन्होंने कहा कि “2025 में सरकार 21 क्विंटल धान की खरीदी भी नहीं कर पाएगी। बघेल ने बस्तर की स्थिति का भी जिक्र करते हुए कहा, “35-40 हजार युवक नक्सलियों के डर से बस्तर छोड़ने को मजबूर हैं।” मूसलाधार बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सभा में पहुंचे। रेनकोट और छतरी लेकर लोग मैदान में डटे रहे। सभा स्थल पर छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारों से माहौल गूंज उठा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जुलाई 2025