राष्ट्रीय
07-Jul-2025


- एनर्जी एक्सप्लोरर का कमाल नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के दूर दराज इलाकों में बिजली सुविधा मुहईया कराने के लिए एआई तकनीकी पऱ आधारित टूल तैयार किया गया है। फ्री ओपन सोर्स टूल एनर्जी एक्सेस एक्सप्लोरर के माध्यम से देश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्कूलों और उन स्थानों को जहां पर अभी बिजली नहीं पहुंच पाई है। वहां पर बिजली आसानी के साथ उपलब्ध कराई जा सकती है। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध हो, इस एक्सप्लोरर की सहायता से उन्हें घर बैठे यह सुविधा मिलेगी। (एनर्जी एक्सप्लोरर।ओआरजी) का यह टूल देशभर में सभी के लिए उपलब्ध है। देश भर के सभी राज्यों में ऊर्जा की जरूरत को पूरा करने के लिए इस एक्सप्लोरर में पूरा डाटा तैयार किया गया है। इसके माध्यम से सौर ऊर्जा,पवन ऊर्जा, जनसंख्या का घनत्व और जरूरत के अनुसार विद्युत के वैकल्पिक साधन की जानकारी उपलब्ध होगी। वर्तमान में इस एक्सप्लोरर का उपयोग झारखंड मिजोरम असम नागालैंड और अन्य राज्यों पर बड़े पैमाने पर हो रहा है। एआई टूल की विशेषता इस टूल की सहायता से ऊर्जा के संबंध में बेहतर प्लानिंग की जा सकती है। दूरदराज के क्षेत्र में ऊर्जा का वैकल्पिक साधन किस माध्यम से सस्ता सहज उपलब्ध होगा। उससे संबंधित पूरी जानकारी एआई टूल के माध्यम से दी जाती है।स्थानीय संस्थाएं और राज्य सरकारें तथा कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग कर ऊर्जा संबंधी जरूरत को पूरा कर सकता है। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क और फ्री है। एसजे/ 07 जुलाई 25