राष्ट्रीय
07-Jul-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा आज रायपुर एयरपोर्ट पर जवान, किसान, संविधान जनसभा को संबोधित करने पधारे हमारे नेता, हमारे मार्गदर्शक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का स्वागत किया। खरगे की अगुवाई में आयोजित इस जनसभा के माध्यम से कांग्रेस, प्रदेश की सत्तारूढ़ साय सरकार को खाद और DAP की किल्लत, बढ़ते अपराध, और अवैध शराब कारोबार जैसे मुद्दों को लेकर घेरने की रणनीति अपना रही है। हालांकि, जनसभा से पहले मौसम ने कुछ अड़चनें जरूर पैदा कीं। रायपुर में सुबह से जारी बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल पर कई जगह पानी भर गया, जिससे डोम के अंदर पानी टपकने लगा। बावजूद इसके, बारिश थमने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती दिखाई दी।जनसभा के पश्चात मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जुलाई 2025