राष्ट्रीय
07-Jul-2025
...


होशियापुर (ईएमएस)। पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह हादसा अड्डा सगरां के पास हुआ, जब एक यात्रियों से भरी बस सामने से आ रही कार से टकराने के बाद बेकाबू होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए तुरंत जुट गए। बस के मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बस में सवार अधिकांश यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में से 15 से ज़्यादा लोगों को गंभीर हालत में अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस की तेज़ रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है। बस का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस मृतकों की पहचान करने और घायलों के परिवार वालों को सूचित करने में जुटी है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के अंदर से महिलाओं और बच्चों की चीखें सुनाई दे रही थीं, और कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दसूहा सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि उनके पास कई गंभीर रूप से घायल मरीज पहुंचे, जिसमें से प्राथमिक तौर पर 3 लोग मृत पाए गए, जिसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल था, और कुछ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आशीष दुबे / 07 जुलाई 2025