राष्ट्रीय
07-Jul-2025


-पुलिस ने जेसीबी से निकलवाया शव, नहीं हो सकी पहचान उन्नाव,(ईएमएस)। यूपी के उन्नाव में एक युवक की हत्या कर शव को सिटी ड्रेन में फेंक दिया। जेसीबी से ड्रेन की खोदाई कर कीचड़ में दबे शव को बाहर निकाला गया। पुलिस शव की पहचान कराने की कोशशि कर रही है। जानकारी के मुताबिक अचलगंज क्षेत्र के सुपासी के मजरा कंचन खेड़ा गांव स्थित सिटी ड्रेन पुल पर एक युवक की हत्या कर शव को ड्रेन में नीचे फेंक दिया गया। सोमवार सुबह पुल व उसके आसपास खून देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ड्रेन में पानी व कीचड़ होने से शव नजर नहीं आया तो पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कराई। कुछ देर बाद कीचड़ में दबा 30 साल के युवक शव बाहर निकाला गया। पेट व गर्दन में धारदार हथियार से वार किए जाने की बात सामने आई है। युवक चेकदार शर्ट व काली पैंट पहने था। पहचान कराने के लिए पुलिस ने सुपासी समेत आसपास गांव के लोगों को बुलाया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को शक है कि कहीं और से युवक को यहां लाकर उसकी हत्या की की गई है। सीओ बीघापुर ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होते ही हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सिराज/ईएमएस 07जुलाई25