नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर हाय तौबा मची हुई है। सरकार द्वारा तय अवधि पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल पंपों से पेट्रो पदार्थ देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कवायद इसलिए हो रही है कि 10 वर्ष पुराने डीजल और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल के वाहन अधिक प्रदूषण फैलाते हैं। हालांकि, आम लोगों की नाराजगी के बाद सरकार ने उक्त निर्णय को वापस लेने का मन बना लिया है। इन सबके बीच दिल्ली में वाहनों में प्रदूषण जांचने की व्यवस्था वही 25 वर्ष पुराने सिस्टम से हो रही है। पुराने सिस्टम के साथ ही जांच में मानव हस्तक्षेप के चलते तय उम्र से पहले के वाहनों के प्रदूषण फैलाने के बावजूद रिपोर्ट गलत आने की आशंका रहती है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/07/जुलाई /2025