इंदौर (ईएमएस)।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर और पुलिस महानिरीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी की पहल पर, इंदौर में 8 से 10 जुलाई 2025 तक प्रथम वाहिनी विसबल, पोलो ग्राउंड चौराहा पर नि:शुल्क प्रीवेंटिव स्वास्थ्य शिविर लगेगा। प्रथम/15वीं वाहिनी की सेनानी श्रीमती यांगत्चेन डोलकर भुटिया और अरबिंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी द्वारा आयोजित यह शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसका लाभ प्रथम/15वीं वाहिनी के सभी अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन और आश्रित ले सकेंगे। अरबिंदो अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर और 120 सदस्यों की टीम आधुनिक मशीनों से लैस 4 बसों के माध्यम से नि:शुल्क जांच और परीक्षण करेंगे। इसमें जनरल मेडिसिन, हृदय रोग, हड्डी रोग, कैंसर, नेत्र रोग सहित विभिन्न बीमारियों के लिए परामर्श और हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, सोनोग्राफी आदि की जांचें शामिल हैं। 12 जुलाई 2025 को चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश भाटिया भी नि:शुल्क परामर्श देंगे। प्रकाश/7 जुलाई 2025