राज्य
07-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में एक बार फिर से मांस-मछली पर रोक लगाए जाने की मांग उठने लगी है। नवरात्रि से पहले बीजेपी विधायक ने इच्छा जताई है कि कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर मीट की दुकानें बंद की जाएं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और राज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र लिखा है और अनुरोध किया है कि नवरात्रि की तरह ही कांवड़ यात्रा के दौरान भी यह नियम फॉलो किया जाए। बीजेपी विधायक विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने बताया, जैसा कि आपने नवरात्रि के दौरान देखा, हमने नौ दिनों तक 70-80% दुकानें बंद रखने में बड़ी सफलता हासिल की। मुख्यमंत्री ने विचार करने के लिए समय मांगा है और एलजी भी इस पर विचार कर रहे हैं। मैं गृह मंत्री से भी मिलूंगा इससे पहले हिंदू सेना ने भी सीएम और राज्यपाल को इसी मांग के तहत पत्र लिखा था। हिंदू सेना ने भी अनुरोध किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर आने वाले सभी बुचड़खानों और दुकानों को यात्रा अवधि तक बंद किया जाए। वहीं, विष्णु गुप्ता ने यह मांग भी रखी है कि यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी रेस्टोरेंट और ढाबों की जांच हो, ताकि कोई पहचान छुपाकर सामान न बेच सके। हिंदू सेना ने दावा किया है कि पिछले साल कुछ असामाजिक तत्वों ने अपनी पहचान छुपाकर कांवड़ियों को खाना परोसा था। इससे श्रद्धालुओं को दिक्कत हुई थी और माहौल तनावपूर्ण हो गया था। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/07/जुलाई /2025