07-Jul-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। बरेला चौकी गौर में पीली बिल्डिंग तिलहरी में कट्टा लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 1 देशी कट्टा, 1 कारतूस और मोटरसायकिल जब्त की है| बरेला चौकी गौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात मुखबिर की सूचना पर कट्टा लेकर मोटर सायकिल से मंगेली तरफ से आ रहे सिद्धबाबा लालमाटी घमापुर निवासी 21 वर्षीय आकाश सोंधिया को पीली बिल्डिंग के पास तिलहरी में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा करतूस और मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 07 जुलाई 2025/ 05.25