जबलपुर, (ईएमएस)। गोहलपुर थाना अतंर्गत साई मंदिर के पास प्रभु फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प गोहलपुर में 500 की चेंज नहीं देने पर दो बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ झूमाझपटी कर चाकू से हमला कर दिया| वही बीच बचाव करने आए एक अन्य कर्मचारी पर भी चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी दी| गोहलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिमूर्तिनगर निवासी 47 वर्षीय पेट्रोलपंप कर्मचारी सतानंद द्विवेदी गत शाम लगभग 6 बजे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भर रहा था तभी शिवनगर कोतवाली निवासी 22 वर्षीय करन श्रीवास 500 रूपये के चेंज लेने पेट्रोल पम्प के अन्य कर्मचारी धन सिंह लोधी के पास आया, तो धनसिंह ने चेंज देने से मना कर दिया, इसी बात को लेकर धनसिंह के साथ गाली गलौज करते हुये झूमाझपटी कर वहां से चला गया, लगभग 1 घण्टे के बाद करन अपने दो अन्य साथियों के साथ पेट्रोल पम्प पर आया और कुर्सी में बैठे कर्मचारी धन सिंह लोधी के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर घायल कर दिया| सतानंद द्विवेदी बीच बचाव करने लगा तो उसके साथ भी तीनों ने मारपीट कर चाकू से हमला कर जान से की धमकी दी| सतेंद्र, धनसिंह श्याम सिंह राजपूत तथा अन्य की मदद से आरोपी करन श्रीवास को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 07 जुलाई 2025/ 05.25