जबलपुर, (ईएमएस)। लार्डगंज थाना अतंर्गत कर्बला के पास शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर एक बदमाश ने एक आटो चालक पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया| लार्डगंज पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार उजारपुरवा निवासी 25 वर्षीय आटो चालक सोनू रैकवार गत रात लगभग 10.30 बजे गली नंबर 4 उजारपुरा निवासी मारछल्ला कोरी कर्बला के पास सोनू रैकवार से शराब पीने के लिये 200 रुपये की मांग करने लगा, मना करने पर गाली गलौज करते हुए चाकू से गाल पर चोट पहुंचा दी एवं जान से मारने की धमकी दी| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया सुनील साहू / मोनिका / 07 जुलाई 2025/ 05.25