जबलपुर, (ईएमएस)। पनागर और माढ़ोताल में सड़क दुर्घटना में घायल दो युवको की इलाज के दौरान मौत हो गई| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप वार्ड पनागर निवासी धीरेन्द्र उर्फ धीनू पान्डेय का गत 27 नवंबर 2024 को सड़क दुर्घटना से घायल होने पर इलाज हेतु बल्देवबाग लाईफ मेडिसिटी एवं मेडीकल कॉलेज में इलाज के उपरांत डिस्चार्ज कराकर घर लेकर आ गए थे जो वेन्टीलेटर पर कोमा में थे जिनका इलाज मेडीकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था| सोमवार की सुबह करीब 7.30 बजे धीरेन्द्र उर्फ धीनू पान्डेय की मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। इसी तरह माढ़ोताल में ग्राम सूखा निवासी 56 वर्षीय मुकंरी चडार को गत शाम लगभग 4.30 बजे ग्राम सूखा में सड़क दुर्घटना में आई चोट के कारण इलाज हेतु मेडीकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार दौरान गत रात लगभग 9 बजे मुकंरी चडार की मौत हो गई| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। सुनील साहू / मोनिका / 07 जुलाई 2025/ 05.26