क्षेत्रीय
07-Jul-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद में छह माह के लिए जिला बदर किये गए एक क्रिमिनल को सोमवार को ढोल-नगाड़े बजाकर जिले की सीमा से बाहर किया गया। जिला बदर किया गए अपराधी पर गौकशी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज है। फिरोजाबाद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को रसूलपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर व गौकशी के आरोपी नईम को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को ढोल नगाड़ों के साथ जिले की सीमा से बाहर आगरा जनपद की सीमा में छोड़ दिया। थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है जिलाबदर किया गया आरोपी नईम पुत्र सलीम मूल रूप से सुजावलपुर, थाना गंजडुंडवारा, जिला कासगंज का रहने वाला है, जो वर्तमान में कुरैशी कब्रिस्तान के पास, मोमीन नगर, थाना रसूलपुर, जनपद फिरोजाबाद में रह रहा था. नईम पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें गौकशी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। पुलिस ने उसे छह माह के लिए जिले से निष्कासित कर दिया है.सोमवार को पुलिस ने जिले की सीमा के बाहर यानी कि आगरा जिले की सीमा में छोड़ दिया.पुलिस ने उसे आदेश भी पढ़कर सुनाया और उसे बताया कि अगर इस अवधि में वह फिरोजाबाद जिले की सीमा में पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगी। ईएमएस