क्षेत्रीय
07-Jul-2025


अशोकनगर (ईएमएस)। पीएम पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत अशोकनगर अनुभाग स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में लिये गए निर्णय अनुसार 15 आंगनवाडी केन्द्रों में संबधित स्व सहायता समूहों द्वारा समय पर नाश्ता एवं मीनू अनुसार भोजन वितरण न करने पर हटाये जाने की कार्रवाई की गई। साथ ही नवीन स्व सहायता समूह को सांझा चूल्हा के तहत संलग्न किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाडी केन्द्र रसूलपुर में भगत स्व सहायता समूह, सावन में शारदा स्व सहायता समूह, भुगावली में महालक्ष्मी स्व सहायता समूह, खिरिया में महालक्ष्मी स्व सहायता समूह, राजपुर में लक्ष्मी स्व सहायता समूह, लिधौरा में सीता स्व सहायता समूह, छीपोन में श्रृद्धा स्व सहायता समूह, तमोईया चक्क में दुर्गा स्व सहायता समूह, सेपरा में बैजयन्ती स्व सहायता समूह, सागर चक्क में गांधी स्व सहायता समूह, मोहरी राय में दुर्गा स्व सहायता समूह, सेमरा पहाड में गांधी स्व सहायता समूह, कुंदौरा सुभाष स्व सहायता समूह, आमखेडा सूखा में बजरंग स्व सहायता समूह तथा रातीखेडा में निहाल देवी स्व सहायता समूह को हटाया गया है। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 07 जुलाई 2025