गुमला(ईएमएस)।शहर के सिसई रोड निवासी व्यवसाई बिनोद अग्रवाल की रविवार को दिन हुए दहाड़े हत्या के मामले का पुलिस ने हत्या कांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हारीश बिन ज़मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना को करने से पूर्व तीनों ने शराब पिया और फिर घटना को अंजाम दिया। एसपी हारीश बिन जमां ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व मृतक के घर अपराधियों पर चोरी का आरोप लगा था। पिछले वर्ष दिसंबर माह में भी विनोद अग्रवाल के साथ इनकी लड़ाई हुई थी तब से विनोद अग्रवाल इनके निशाने पर थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीन अभियुक्तों में अंचल और जुलिमन मिंज का अपराधिक इतिहास रहा है। यह दोनों आर्म्स एक्ट, छेड़खानी सहित अन्य मामले में जेल जा चुके हैं। वही, पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, चाकू, ग्लव्स, तलवार के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। कर्मवीर सिंह/07जुलाई/25