खरगोन (ईएमएस)। नगर में पिछले 10 दिवसीय मोहर्रम के पर्व का सोमवार को नगर में चल समारोह के बाद मुख्य मार्गो से होते हुए देर रात तक विसर्जन किया गया शहादत के पर्व मोहर्रम का सोमवार को शांति- सद्भाव के साथ समापन हुआ। मोहर्रम की 11 तारीख को शहर के विभिन्न मोहल्लों में इमाम हुसैन की याद में बनाए गए ताजियों का चल समारोह निकाला गया। मातमी धूनों के बीच निकले जुलूस में ताजिया के साथ अखाड़ा कलाकार कलाबाजी का प्रदर्शन करते रहे। शाम करीब 5 बजे बाद जुलूस निकलने का दौर शुरु हुआ। शाम 6 बजे तक मुख्य मार्ग ताजियों और समाजजनों से पटे नजर आए। चल समारोह के दौरान बज रही मातमी धूनों के साथ ही या हुसैन, या हुसैन के नारे लगाए जा रहे थे। चल समारोह कुंदा तट पहुंचने पर ताजियों को कर्बला (अस्थायी कुंडों) में ठंडे किए गए। ईएमएस/नाजिम शेख/ 07 जुलाई 2025