राज्य
07-Jul-2025
...


:: किसानों को ₹150 करोड़ से ज़्यादा का लोन मिला :: उज्जैन/इंदौर (ईएमएस)। कृषि क्षेत्र में किसानों की वित्तीय पहुंच बढ़ाने के लिए, द्वारा ई-रजिस्ट्री ने माइक्रो लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (माइक्रो एलएपी) लॉन्च किया है। यह नया सुरक्षित क्रेडिट उत्पाद छोटे और सीमांत किसानों सहित कृषि से जुड़े लोगों को उनकी संपत्ति के बदले कर्ज देगा। इस लॉन्च के साथ, द्वारा ई-रजिस्ट्री ने ₹150 करोड़ से ज़्यादा के कुल लोन वितरण का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने 5 राज्यों, 50 जिलों और 3,000 से अधिक गांवों में 250 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के साथ मिलकर 33,000 से ज़्यादा कृषि लोन दिए हैं। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ सैयद तारिक आलम ने बताया कि माइक्रो एलएपी उनके क्रेडिट प्रोडक्ट का विस्तार है, जिसका लक्ष्य जमीनी स्तर पर समावेशी वित्तीय समाधान प्रदान करना है। द्वारा ई-रजिस्ट्री का प्लेटफॉर्म मॉडल वित्तीय सेवाओं और कृषि सप्लाई चेन सेवाओं को जोड़ता है, जिससे किसानों को बाजार, एडवाइजरी और औपचारिक वित्तीय संस्थाओं तक बेहतर पहुंच मिलती है। उनकी तकनीक, जैसे खेतस्कोर (AI और सैटेलाइट आधारित क्रेडिट स्कोरिंग सिस्टम) और डिजिटल प्लेटफॉर्म दूरदृष्टि, कृषि इकोसिस्टम को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाती हैं। प्रकाश/7 जुलाई 2025