राज्य
07-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) नगर निगम के तमाम दावों और बैठकों के बावजूद बरसात से पहले पेचवर्क और सड़कों की मरम्मत का कार्य केवल कागजों पर हुआ। अब बरसात ने सारी पोल खोल दी है। कई जगहों पर खुदाई के बाद नर्मदा की पाइप लाइनें फूट गई हैं, जिससे जल निकासी ठप है और मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। यह आरोप लगाते शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज जलभराव के क्षेत्रों में हार चढ़ाते हुए विरोध व्यक्त किया और कहा कि शहर के प्रमुख मधुमिलन, एमजी रोड, घंटाघर, माणिकबाग, नया आरटीओ रोड, विजय नगर, भमौरी, रसोमा चौक, बीआरटीएस, गीता भवन, मूसाखेड़ी, आजाद नगर, बाणगंगा, चंदन नगर आदि जैसे क्षेत्रों में जलजमाव और गड्ढों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। आनन्द पुरोहित/ 07 जुलाई 2025