ग्वालियर ( ईएमएस ) । नोडल अधिकारी पार्क ने सोमवार को पार्क पर्यवेक्षक महेन्द्र सिंह कुशवाह एवं सहायक सुपरवाइजर रामसुशील बाथम नियमित द्वारा लापरवाही एवं अनियमितता की शिकायत आने पर दोनों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। नोडल अधिकारी पार्क श्री अजय शाक्यवार द्वारा जारी नोटिस के अनुसार मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि मोती महल संग्रहालय स्थित अस्थाई नर्सरी से गोले का मंदिर स्थित कटारे फार्म हाउस नगर वन के लिये 2500 पौधे ठेकेदार को पार्क विभाग, नगर निगम, ग्वालियर द्वारा उपलब्ध कराये गये। जिसको लेकर स्पष्ट प्रतिवेदन दो दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नोडल अधिकारी श्री शाक्यवार द्वारा कार्यसुविधा की दृष्टि से सुभाष शाक्य, पार्क पर्यवेक्षक ग्वालियर पूर्व - विधानसभा क्षेत्र कमांक 12 एंव 13 को अपने वर्तमान कार्यो के साथ साथ फूलबाग स्थित अस्थाई नर्सरी (संग्रहालय) में वृक्षारोपण अवधि तक पौधो के वितरण कार्य सौंपा तथा महेन्द्र सिंह कुशवाह, पार्क पर्यवेक्षक पौधो के वितरण कार्य दायित्व से मुक्त रहेंगे। साथ ही रामसुशील बाथम, नियमित (सहायक सुपरवाईजर) को वर्तमान कार्य से मुक्त करते हुये पौधो के वितरण हेतु पंकज कांकड़े, नियमित को सहायक सुपरवाईजर का दायित्व सौंपा है।