राज्य
07-Jul-2025


किसानों ने नैनो डीएपी व यूरिया नहीं चाहिए के लगाए नारे। जबलपुर, (ईएमएस)। भारतीय किसान संघ के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने छरौआ घाट पहुंचे सैकड़ों किसानों ने टोल फ्री नंबर से खाद न मिलने से जमकर नाराजगी व्यक्त की। किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामदास पटेल ने बताया कि टोल फ्री नंबर 0761181 पर कॉल करते हैं तो फोन नहीं लगता है और न ही किसानों को इस संबंध में कोई एसएमएस अभी तक मिले हैं। एक जुलाई से प्रारंभ हुई खाद वितरण की यह व्यवस्था नाकाम साबित हुई है। श्री पटेल ने कहा कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो भारतीय किसान संघ के नेतृत्व जिले भर के किसान जिला मुख्यालय पर बड़े आंदोलन, धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल व विद्युत नियामक आयोग के सदस्य दामोदर पटेल ने किसान संघ की रीति नीति, अवधारणा व कार्यपद्धति को किसानों के समक्ष रखा। नैनो डीएपी व नैनो यूरिया से कोई फायदा नहीं.... शासन द्वारा जारी आदेश के तहत 5 बोरी डीएपी व 5 बोरी यूरिया के साथ एक बॉटल नैनो डीएपी व यूरिया की जबरदस्ती दी जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन के खिलाफ किसानों में भारी गुस्सा देखने मिला। किसानों ने आरोप लगाया कि निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने अधिकारी इस तरह के आदेश निकाल रहे है। जिससे किसान को आर्थिक नुकसान हो रहा है और निजी खाद कंपनियों को लाभ मिल रहा है। जबकि नैनो डीएपी व यूरिया से किसानों को कोई लाभ नहीं है। इस भ्रष्टाचार को बंद किया जाना चाहिए। किसान संघ के प्रशिक्षण वर्ग में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल, प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, प्रांत कार्यालय मंत्री आलोक पटेल, संभाग उपाध्यक्ष दामोदर पटेल, जिला अध्यक्ष रामदास पटेल, जिला मंत्री धनंजय पटेल, तहसील अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, मंत्री धरम पटेल, गणेश तिवारी, गजेन्द्र सिंह, कमलेश पटेल, अरुण गोटियां, धनीराम पटेल, वीरेंद्र पटेल, रामप्रकाश पटेल, जिला सह प्रचार प्रमुख भरत पटेल, अमन पटेल, भागचंद पटेल, अरविंद बहुनिया सहित शहपुरा तहसील के 35 गांवों के किसानों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सुनील साहू / मोनिका / 07 जुलाई 2025/ 08.30