क्षेत्रीय
07-Jul-2025


रामगढ़(ईएमएस)। अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से रामगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालकों, ट्रिपल राइडिंग करने वालों और संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की गई। पुलिस ने वाहन चालकों से उनके गंतव्य, यात्रा का कारण और जरूरी कागजात की जांच की। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार चलाया जाएगा ताकि क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस को सहयोग दें। कर्मवीर सिंह/07जुलाई/25