क्षेत्रीय
07-Jul-2025


हजारीबाग(ईएमएस)।बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गोरहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बड़ी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, कच्चा स्प्रिट, बोतल, रैपर, शीशी सील करने वाला उपकरण को बरामद और एक नकली शराब के सरगना महेश नायक उर्फ अशोक साव को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी और थानाप्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नदियापार बंडासिंघा के आगे जंगल स्थित तुलसी दास के घर में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री को पकड़ा है। रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल, 8 पीएम, इंपीरियल ब्लू, आफ्टर डार्क, झारखंड सरकार का शराब के शीशी पर लगने वाले लोगो का स्टीकर, यूपी सरकार का लोगो का स्टीकर, आठ कार्टून नकली शराब, 120 लीटर कच्चा स्प्रिट समेत एक बोरा आफ्टर डार्क का खाली शीशी, विभिन्न ब्रांड का शीशी कॉग, बोतल सील करने का मशीन बरामद किया गया।आइकोनिक व्हिस्की 48 पीस, इम्परियल ब्लू 229, रॉयल स्टैग 48, आफ्टर डार्क 348 शराब केमिकल 40 लीटर, सील करने वाला मशीन, रॉयल स्टैग, आइकोनिक, स्टर्लिंग रिजर्व का रैपर एक बंडल, झारखंड सरकार का लोगो स्टीकर समेत अन्य विदेशी शराब का रैपर बरामद किया गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी सोनू कुमार, स आ नि निरंजन प्रकाश, हवलदार श्रवण कुमार उरांव समेत आदि सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। थानाप्रभारी ने बताया कि नकली विदेशी शराब निर्माण और धंधेबाजों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी। कर्मवीर सिंह/07जुलाई/25