राज्य
07-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस)। कल्याण करोति संस्था मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा एवं स्टील लिमिटेड कोलकाता के सहयोग से स्थानीय हरि नेत्र चिकित्सालय में एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 मरीजों ने पंजीकरण कराकर वरिष्ठ चिकित्सकों से नेत्र परीक्षण कराया।परीक्षण के दौरान 40 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि होने पर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय, मथुरा भेजा गया।बताया गया कि यह शिविर प्रत्येक माह की 6 तारीख को कल्याण करोति संस्था के सहयोग से विगत वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने शिविर में पहुँचकर मरीजों से मुलाकात की और पंजीकरण के दौरान मिले मोतियाबिंद मरीजों को मथुरा रवाना किया। उन्होंने कहा कि हरि नेत्र चिकित्सालय आंखों की सेवा में लगातार सक्रिय है और भविष्य में यह अस्पताल प्रदेशभर में अपनी पहचान बनाएगा।शिविर में कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, डॉक्टर अनुभव उपाध्याय, डॉक्टर नरेश कुमार, यज्ञ देव आर्य, सलीम अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ईएमएस / 07/07/2025