क्षेत्रीय
07-Jul-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद फिरोजाबाद में आगामी श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत आज थाना उत्तर परिसर में पीस कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न धर्मगुरु, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी से अपील की गई कि वे आपसी समन्वय, भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बैठक में बताया कि यात्रा मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही प्रमुख स्थानों पर बैरियर एवं चेकपॉइंट स्थापित किए जाएंगे, जहां सघन चेकिंग की जाएगी। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या भ्रामक जानकारी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। फिरोजाबाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की सूचना या समस्या होने पर तुरंत संबंधित थाना या हेल्पलाइन से संपर्क करें। पुलिस ने यह आश्वासन भी दिया कि श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के दौरान आमजन की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी सतर्कता बरती जाएगी। ईएमएस