क्षेत्रीय
07-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जागृति संकीर्तन मंडल पूर्वी बुधवारी के द्वारा गुरूवार को दादाजी धूनी वाले प्रांगण मुख्य पोस्ट आफिस के सामने अनगढ़ हनुमान मंदिर में बड़ी धूमधाम से गुरू पूर्णिमा पर्व मनाने का संकल्प लिया है । अध्यक्ष भारत डोले ने बताया कि इस अवसर पर प्रात: 10 बजे मुहुर्त में दादाजी की मनमोहक झांकी को मंत्रोप्चार के साथ दादाजी धूनीवाले का महाभिषेक किया जावेगा, दरबार के महंत नागेन्द्र महाराज के करकमलों से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया जावेगा । भजलो दादाजी का नाम, भजलो हरिदर जी का नाम का जाप दिन भर चलेगा । शाम 5 बजे से भजन संध्या का भव्य विशाल कार्यकम रात्रि 8 बजे तक चलेगा । श्री धूनीवाले दादा की महाआरती के उपरांत धूनी मैया को भोग समर्पित करने के पश्चात् महाप्रसाद का वितरण किया जावेगा । भारत डोले, सचिव इनोद काम्बले, कोषाध्यक्ष सुरेश मालवी, विनायक चन्ने, गुन्टु इंगले, राजू इंगले, सन्तु जैन, ओमकार चैधरी, सुरेन्द्र डोले, ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी भक्तजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करने की बात कहीं है। ईएमएस/मोहने/ 07 जुलाई 2025