क्षेत्रीय
07-Jul-2025


सांप या जहरीले कीड़े के काटने पर मरीज को तत्काल पहुंचायें अस्पताल छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बरसात की शुरुआत से ही जहरीले कीड़े एवं सांपो के निकलने से सर्प दंश की घटनाएं होती रहती है। जानकारी के आभाव मे लोग सर्प दंश के मरीज को अस्पताल ले जाने मे विलंब करते ओर घरेलू उपचार करने लगते है। जब तक तबियत काफी बिगड़ चुकी होती है। जबकी स्वास्थ्य केन्द्रों में एन्टीस्नेक वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता है। सिविल डिफेन्स के मास्टर ट्रैनर श्यामल राव ने बताया की देश मे 300 प्रजाति के सर्प पाये जाते है। जिसमे से 70 प्रतिशत सर्प जहरीले नही होते ,30 प्रतिशत जहरीले ओर 15 प्रतिशत सर्प काटते है। जिसमे कोबरा, करेत, रसेल वाईपर, ओरसी स्नेक काफी जहरीला होता है। काटने पर तुरंत उपचार कराने अस्पताल जाना चाहिए । ताकि मरीज की जान बचाई जा सके। श्री राव ने बताया कि एन्टीस्नेक वेनम इंजेक्शन के लिए.जिला अस्पताल, एवं जिले के समस्त पीएचसीसीएचसी मे उपलब्ध होते है। सांप या जहरीले कीड़े के काटने पर एंटी वेनम इंजेक्शन के लिए अस्पताल मे पदस्थ चिकित्सक से संपर्क किया जा सकता है। ईएमएस/मोहने/ 07 जुलाई 2025