तय समय से पहले आज खंडवा पहुंचेगी पदयात्रा छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद की पदयात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। मंगलवार को सांसद विवेक बंटी साहू दादाजी दरबार पहुंच जाएंगे। पदयात्रा के 12वें दिन समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार ने पदयात्रा में शामिल होकर कहा कि हमारी सनातनी परंपरा निशान चढ़ना है। इसी को लेकर छिंदवाडा से पांढुर्णा और बैतूल होते हुए सांसद विवेक बंटी साहू एवं दादा भक्त पदयात्रा निशान लेकर खंडवा की ओर जा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कई सदियों पुरानी निशान यात्रा को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू खंडवा की ओर जा रहा है यह यात्रा एक साधन है जो समाज को जागृत करेगी और व्यक्तित्व का निर्माण करेगी। सांसद श्री साहू और दादा भक्त पदयात्रियों ने 12वें दिन का विश्राम अमलपुरा में किया। वें दिन की पदयात्रा में प्रमुख रूप से समर्थ सद्गुरू भैयाजी सरकार (दादा गुरू), खण्डवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, खंडवा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंथन दशोरे, खंडवा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम फूलमाले, उपाध्यक्ष विजय चौहान, महामंत्री केदार पटेल, मदन तिरोले, अमलपुरा सरपंच पुष्पक रावत, अंकुर चौहान, विजय सिंह तोमर, पदयात्रा में सम्मिलित हुए। ईएमएस/मोहने/ 07 जुलाई 2025