अब तक २९९.६ मिमी दर्ज की गई वर्षो, पिछले वर्ष से ४४.५ मिली अधिक हुई वर्षा छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले में दो दिनों से जल प्रलय चल रहा है। दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। वहीं शहर का कई ग्रामीण गांवों से सम्पर्क भी टूटा है। लगातार हो रही बारिश ने जहां जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है वहीं शहर में जगह-जगह जल भराव की स्थिति भी साफ नजर आ रही है। सबसे अधिक बारिश हर्रई क्षेत्र मे दर्ज की गई है। अधिक बारिश होन की वजह से हर्रई के ग्राम करैया, बाड़ाबोह, गौरपानी सहित अन्य १० गांवों से सम्पर्क टूट गया है। मौसम विभाग के आकड़ों की माने तो जिले में अभी तक 299.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की जाती थी। लेकिन इस वर्ष अब तक 255.1 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। 24 घंटों के दौरान 22.7 मि.मी.औसत वर्षा हुई है। जगह जगह जलभराव लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। शहर में जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। जिसकी वजह से आवागमन में राहागीरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्ल्स कॉलेज के सामने, शंकरजी की मढ़िया के समीप, बैल बाजार, के समीप, लालबाग चौक के समीप, बुधवारी बाजार सहित अनेक स्थानों पर दो दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं नालियों में भरी गंदगी सड़कों पर आ गई है। जिसकी वजह से वार्डों के रहवासियों को बदबू सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। २४ घंटे में उमरेठ में सबसे अधिक वर्षा दो दिनों से जिल में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। बीते २४ घंटे में सबसे अधिक वर्षा उमरेठ क्षेत्र में ४०.६ मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह छिंदवाड़ा में 18.6, मोहखेउ में 10.2, तामिया में 30, अमरवाड़ा में 17.2, चौरई में 24, हर्रई में 20, बिछुआ में 27.6, परासिया में 17.1, जुन्नारदेव में 10.2, चांद में ३५ मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। वहीं जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 257.4, मोहखेड़ 293.9, तामिया में 292, अमरवाड़ा में 371, चौरई में 202.2, हर्रई में 444.8, बिछुआ में 176.4, परासिया में 237.1, जुन्नारदेव में 362.2, चांद में 253.1 और उमरेठ में 416.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। ईएमएस/मोहने/ 07 जुलाई 2025