ग्वालियर ( ईएमएस ) एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर सांस्कृतिक सप्ताह 28 जुलाई से शुरू होगा। इसके अंतर्गत 3 अगस्त तक 9 से 15 साल तक के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग वैन्यू पर प्रतियोगिताएं होंगी। एसोसिएशन अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि पहले दिन फूलबाग क्षेत्र में सुबह 9.30 बजे से तीन आयु वर्ग में विभक्त प्रतिभागियों के लिए ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन शुरू होगा। पहले वर्ग को ड्रॉइंग के लिए कोई विषय नहीं दिया जाएगा। शेष दो का विषय पर्यावरण और हमारे पुरुष रहेगा। 29 जुलाई को सुबह 10 बजे से बाल भवन में नृत्य महोत्सव शुरू होगा। 30 जुलाई को फूलबाग क्षेत्र में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। 31 जुलाई को एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा। 2 अगस्त को राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती की पूर्व संध्या पर कवियों का सम्मान किया जाएगा। आमंत्रित कवि काव्य पाठ भी करेंगे। 3 अगस्त राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती मनाई जाएगी।