क्षेत्रीय
08-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दूरस्थ शिक्षण से बीकाम और बीए प्रथम वर्ष छात्रों के परीक्षाएं 12 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। इसका शेड्यूल भी जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जारी कर दिया है। इसके हिसाब से परीक्षाएं 12 से शुरू होकर 25 जुलाई तक चलेंगी। परीक्षा का आयोजन जेयू के दूरस्थ शिक्षण संस्थान में ही होगा। छात्रों के प्रवेश पत्र परीक्षाओं के पहले आनलाइन जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें छात्र प्रिंट निकलवाकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें कि परीक्षाओं में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके चलते जेयू प्रबंधन भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगा। परीक्षाएं दो हिस्सों में आयोजित की जाएंगी।