राष्ट्रीय
08-Jul-2025


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र ने जून में 30,553 करोड़ रुपये अर्जित करके राज्यवार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में देश में सबसे आगे राज्य बन गया है। इसके बाद कर्नाटक और गुजरात का स्थान है। खबर है कि महाराष्ट्र ने जून में सभी भारतीय राज्यों में जीएसटी में सबसे अधिक योगदान देने वाले राज्य का खिताब हासिल किया है। वित्तीय, रियल एस्टेट, विनिर्माण और खुदरा क्षेत्रों के केंद्र के रूप में, महाराष्ट्र का व्यापक आर्थिक आधार है, और शहरी खपत के उच्च स्तर, मुंबई और पुणे में वाणिज्यिक कारोबार और सख्त अनुपालन के कारण कर राजस्व में वृद्धि हुई है। संजय/संतोष झा- ०८ जुलाई/२०२५/ईएमएस