08-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) गुलाब सिंह राजावत को मध्यप्रदेश में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदार सौंपते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मध्यप्रदेश महासचिव और प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। वे राज्य इकाई में प्रमुख भूमिका निभाने के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। गुलाब सिंह राजावत की इस नियुक्ति से पार्टी को मध्य प्रदेश में मजबूत करने और अपने आधार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर राजावत की भूमिका पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आनन्द पुरोहित/ 08 जुलाई 2025