08-Jul-2025


अमरोहा (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चल रही एक घरेलू नकली नोट छापने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में दो आरोपियों अदनान और दानिश को गिरफ्तार किया गया है और कुल 44 हजार पांच सौ नकली भारतीय नोट बरामद किए गए हैं। साथ ही एक कलर प्रिंटर, कागज की शीट्स, पेपर कटर और नोटों में प्रयुक्त होने वाली हरी टेप भी जब्त की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि दिल्ली और पश्चिमी यूपी में नकली नोटों का बड़ा काम हो रहा है। इस सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई जिसमें पता चला कि अमरोहा के कुछ लोग नकली नोट छापकर बाजार में खपा रहे हैं। जांच में दो आरोपियों अदनान और दानिश दोनों निवासी अमरोहा की पहचान हुई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 20 जून को आरोपी अदनान दिल्ली के डल्लूपुरा इलाके में एक कस्टमर को नकली नोटों की खेप देने आया जहां उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तीस हजार के सौ रुपये के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में अदनान ने खुलासा किया कि वह अपने साथी दानिश के साथ मिलकर नकली नोट छापता था। दिल्ली पुलिस ने मामले में जांच करते हुए अमरोहा में दानिश के घर पर छापा मारा। वहां से भारी मात्रा में नकली नोट, एक रंगीन प्रिंटर, अधूरे छपे नोट, पेपर शीट्स, पेपर कटर और हरी टेप बरामद की गई । पुलिस के पूछ्ताछ में अदनान ने बताया कि वह 12वीं पास है और पहले एक पैथोलॉजी लैब में सैंपल कलेक्शन बॉय के रूप में काम करता था। आर्थिक तंगी के चलते उसने नकली नोट छापने की तरकीब सीखी और अपने पुराने दोस्त दानिश को भी इस धंधे में शामिल कर लिया। दोनों आरोपी पिछले 4-5 महीनों से सौ रुपए के नोट छाप रहे थे क्योंकि यह छोटी राशि के नोट बाजार में आसानी से चला दिए जाते हैं और इन पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/08/ जुलाई /2025