जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में 4 माह चातुर्मास विश्राम के अवसर पर नर्मदा पंचकोषी स्वर्ण कलश लड्डू गोपाल जी तुलसी मैया भगवान राधा कृष्ण की एक साथ 108 परिक्रमा संकीर्तन के माध्यम से आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास महाराज के सानिध्य में आषाढ़ पूर्णिमा10 जुलाई को प्रात 6 बजे की जाएगी साथ में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा| यह कलश परिक्रमा चातुर्मास की प्रथम परिक्रमा है ज्ञात हो 5 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा महाकुंभ का आयोजन हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में आयोजित होगा| उपस्थिति की अपील नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं परिक्रमा अध्यक्ष डा सुधीर अग्रवाल, परिक्रमा संरक्षक श्रीमती सुषमा शंकर पटेल, मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, विनोद दीवान, मनोज गुलाबबनी, विशाल पांड्या, कैलाश विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, दुर्गा पटेल, गुड्डू नेता ने की हैं| सुनील साहू / मोनिका / 08 जुलाई 2025/ 06.28