अंतर्राष्ट्रीय
08-Jul-2025


-इजराइली पीएम बोले- हम फिलिस्तीनियों को बेहतर भविष्य देना चाहते हैं गाजा,(ईएमएस)। इजराइल के वीएम बेंजामिन नेतन्याहू इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर किया। इस दौरान नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट भी किया, लेकिन इस दौरान एक और जरूरी मुद्दे पर बातचीत की और वो था फिलिस्तीनियों का विस्थापन। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका और इजराइल फिलिस्तीनियों को अन्य देशों में बसाने के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हम फिलिस्तीनियों को बेहतर भविष्य देना चाहते हैं। ऐसे में गाजा के लोगों को पड़ोसी मुल्कों में रिलोकेट करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर फिलिस्तीनी गाजा में रहना चाहते हैं तो वे रुक सकते हैं लेकिन अगर वे रिलोकेट होना चाहते हैं तो उन्हें जाना चाहिए। हम इन लोगों के लिए ऐसे देश ढूंढना चाहते हैं, जहां इन्हें शिफ्ट करना चाहिए। हम ऐसे देश ढूंढ निकालने के करीब हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल और अमेरिका ऐसे देशों पर विचार कर रहा है, जो फिलिस्तीनी नागरिकों को शरण देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने बताया कि सीरिया पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध हटाने से देश को फायदा पहुंचेगा। वहीं तेहरान पर लगे प्रतिबंध को भी हटाना चाहूंगा और देश के पुनर्निर्माण के लिए उन्हें एक मौका देना चाहूंगा। इससे पहले नेतन्याहू ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मिडिल ईस्ट में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से अलग-अलग बात की। ये बैठकें व्हाइट हाउस के पास ब्लेयर हाउस में हुई। इससे पहले गाजा को लेकर ट्रंप ने 5 प्वॉइन्ट प्लान तैयार किया था। उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी खाली करनी होगी। उन्हें मिस्र, जॉर्डन और अन्य देशों में स्थाई तौर पर बस जाना चाहिए। अब गाजा रहने लायक नहीं बचा। ट्रंप ने कहा था कि गाजा को खाली करवाने के बाद यहां पर जोर-शोर से पुनर्निर्माण का कार्य करवाया जाएगा और गाजा को रिवेरा वह मिडिल ईस्ट में तब्दील किया जाएगा। ट्रंप ने कहा था कि हम गाजा को मिडिल ईस्ट का रिवेरा बनाने पर फोकस करेंगे। बता दें यह ट्रंप और नेतन्याहू की तीसरी मुलाकात है। दोनों नेताओं की ऐसे समय में मुलाकात हुई, जब इजराइली अधिकारी सीजफायर के लिए हमास के साथ चर्चा कर रहे हैं। इस वार्ता में अमेरिका भी मध्यस्थ है। इस एग्रीमेंट को लेकर पहले दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। सिराज/ईएमएस 08जुलाई25