08-Jul-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। अखिल भारतीय कोरी, कोली समाज जबलपुर द्वारा समाज के प्रबुद्ध जन एवं युवा साथियों के साथ शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ अनिल कुमार कोरी के जन्म उत्सव पर उनके निज निवास पर शंकर शरण कटहरा, जिला अध्यक्ष संतोष कोरी , आशुतोष कटहरा, एडवोकेट अक्षय विनोदिया , सौरभ कोरी, शनि कोरी, एवं ( अजय कोरी एवं विनीता पैगवार के साथ उन्हें दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए सम्मान किया साथ ही आपके स्वस्थ और निरोगी रहने की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। सुनील साहू / मोनिका / 08 जुलाई 2025/ 02.35