क्षेत्रीय
08-Jul-2025
...


रास्तों पर कीचड़ का साम्राज्य बुरहानपुर (ईएमएस)। मानसून की रिमझिम बारिश का दौरा जारी है जिसके चलते टूटी फूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर कीचड़ का साम्राज्य है जल आवर्धन योजना की खुदाई ने पूरी व्यवस्था को चौपट कर रखा है मानसून की जोरदार बारिश का इंतजार है परंतु कमजोर सिस्टम के चलते निमाड़ के कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश हो रही है जबकि प्रदेश के बीस से अधिक जिले औसत वर्षा का 50% वर्षा को पहुंच चुके हैं रिमझिम बारिश फसलों और जमीन के लिए अच्छी मानी जा रही है परंतु जोरदार वर्षा की भी जरूरत है प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले बुरहानपुर जिले में सबसे कम वर्षा रिकार्ड की गई है खेती किसानी और नदी तालाबों को लबालब होने के लिए जोरदार वर्षा की जरूरत है लेकिन कमजोर सिस्टम तेज बारिश को रोक रखा है सप्ताह भर से अधिक समय से बुरहानपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है जिससे जिले के अनेक तालाब अभी खाली है इन्हें भरने के लिए झमाझम बारिश की आवश्यकता महसूस की जा रही है मानसून सत्र का एक माह से अधिक का समय बीत चुका है परंतु खुलकर बारिश नहीं होने से तापमान भी कम नहीं हुआ है रिमझिम बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट नहीं आ रही है अब एक माह से अधिक का समय मानसून का बीत चुका है लेकिन झमाझम बारिश के नहीं होने से अनेकों दिक्कतें सामने आ रही है मौसम विभाग आगामी दिनों में झमाझम बारिश के संकेत दे रहा है जो जिले वासियों के लिए खुशी के पल लेकर आएंगे! अकील आजाद/08/07/2025