राष्ट्रीय
09-Jul-2025


देहरादून,(ईएमएस)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें छह अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य की जियो थर्मल ऊर्जा नीति को मंजूरी दी गई है, जिससे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं पुलों के निर्माण और प्रबंधन में तेजी लाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) के गठन को मंजूरी मिली है। सतर्कता विभाग में 20 नए पद (कुल 156) सृजित किए गए हैं। जीएसटी विभाग में भी पदों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे कर संग्रह और निगरानी मजबूत होगी। वहीं नए खनिजों के लिए जिला और राज्य स्तर पर खनन न्यास के गठन को हरी झंडी मिली है। धामी कैबिनेट ने बुजुर्गों को राहत देकर वृद्धावस्था पेंशन योजना में बदलाव किया है। अब यदि लाभार्थी का पुत्र 18 वर्ष का हो जाता है, तब भी वृद्धावस्था पेंशन बंद नहीं होगी, जिससे हजारों वृद्धजनों को राहत मिलेगी। आशीष दुबे / 09 जुलाई 2025