बागपत (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवक विपिन उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके शव को खेत में फेंक दिया। विपिन दूध बेचने का काम करता था। बात दें कि बाघू गांव में खेत में किसी ने शव को देखकर डायल 112 पर कॉल किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर चप्पल, बाइक और युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। शव की पहचान होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में घटना रंजिश का परिणाम लग रही है। एसपी का कहना है कि यह एक सुनियोजित साजिश है, क्योंकि खेत में संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले, जिससे लगता है कि हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और हत्यारों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशीष दुबे / 09 जुलाई 2025