मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्ट्रेस रुखसार रहमान अब एक नए अवतार में नजर आएंगी। एक्ट्रेस जल्द ही एक खास चैट शो ‘द वेदाज स्पीक’ को होस्ट करेंगी। इस शो से जुडने को लेकर रुखसार का कहना है कि उन्हें हमेशा से ब्रह्मांड, ज्योतिष, आध्यात्म और पुराणों की कहानियों में गहरी दिलचस्पी रही है। ये विषय उन्हें बहुत आकर्षक लगते हैं क्योंकि इनमें छिपे रहस्य हमारी जिंदगी को भी प्रभावित करते हैं। रुखसार ने कहा कि इस शो का हिस्सा बनना उनके लिए एक स्वाभाविक चुनाव था क्योंकि यह उनके दिल के बेहद करीब का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के चमत्कार और ब्रह्मांड के रहस्य उन्हें शुरू से ही आकर्षित करते रहे हैं और ये बातें हमें खुद को समझने में मदद करती हैं। जब उन्हें ‘द वेदाज स्पीक’ का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। उनके मुताबिक यह शो केवल एक सामान्य बातचीत तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक अर्थपूर्ण यात्रा है जिसमें लोग खुद के भीतर झांकने और अपनी असली पहचान से जुड़ने की कोशिश करेंगे। रुखसार ने बताया कि ‘द वेदाज स्पीक’ बाकी आध्यात्मिक चैट शोज से अलग होगा क्योंकि यह दर्शकों के भीतर बदलाव लाने की कोशिश करेगा और उन्हें खुद को बेहतर समझने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यह शो टीवी या ऑनलाइन मौजूद अन्य कार्यक्रमों से अलग हटकर होगा और इसमें आध्यात्मिक विषयों को गंभीर और अर्थपूर्ण तरीके से पेश किया जाएगा। रुखसार रहमान के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘सरकार’, ‘भेजा फ्राई 2’, ‘पीके’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘83’ जैसी मशहूर फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। टीवी की दुनिया में भी उन्होंने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘बालवीर’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘मरियम खान – रिपोर्टिंग लाइव’ जैसे लोकप्रिय शोज में अपनी अलग छाप छोड़ी है। रुखसार जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ सनी देओल, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, शिल्पा शेट्टी और अली फजल जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही है। सुदामा/ईएमएस 11 जुलाई 2025