सैंटियागो (ईएमएस)। एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट इस साल के अंत में होगा। इसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला एक दिसंबर को नामीबिया से होगा। इसी दिन मेजबान टीम चिली का भी पहला मुकाबला नीदरलैंड से होगा। नीदरलैंड अभी जूनियर महिला विश्व चैंपियन है और दुनिया की नंबर एक टीम है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत जर्मनी और आयरलैंड के बीच मैच से होगी। यह टूर्नामेंट 1 से 13 दिसंबर, 2025 तक सैंटियागो शहर में खेला जाएगा और इसमें 24 टीमें शामिल होंगी। भारतीय टीम को इसमें ग्रुप सी में रखा गया है। भारतीय टीम के साथ इस ग्रुप में जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम 3 दिसंबर को जर्मनी और 5 दिसंबर को आयरलैंड से खेलेगी। महिला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप पिछली बार साल 2023 में सैंटियागो में हुआ और तब 16 टीमों ने भाग लिया था। इस बार टीमों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। ऐेसे में प्रशंसकों को अधिक मुकाबले देखने को मिलेंगे। टीमें और उनके पूल इस प्रकार हैं : ग्रुप ए में नीदरलैंड, जापान, चिली, मलेशिया ग्रुप बी में अर्जेंटीना, बेल्जियम, ज़िम्बाब्वे, वेल्स ग्रुप सी में भारत, जर्मनी, आयरलैंड, आयरलैंड ग्रुप डी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, चीन और ऑस्ट्रिया ग्रुप ई में ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, कनाडा और स्कॉटलैंड ग्रुप एफ में संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, न्यूजीलैंड और उरुग्वे शामिल हैं। क्रॉसओवर और नॉकआउट राउंड के मैच 7 दिसंबर से खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 14 दिसंबर को खेला जाएगा। गिरजा/ईएमएस 11 जुलाई 2025