इन्दौर (ईएमएस) एमपीपीएससी द्वारा भर्ती और परीक्षाओं की प्रकिया को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (नेयू) के प्रतिनिधि मंडल ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय पहुंच छात्र एकता जिंदाबाद, हम अपना अधिकार मांगते जैसी नारेबाजी करते सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नेयू ने मुख्य रूप से 5 मांगें उठाते देश में चल रही प्रतियोगी परीक्षाओं की अनिश्चितताओं, विलंबित प्रक्रियाओं और सीटों में की गई कटौती को लेकर चिंता जताई है। प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि अभ्यर्थियों में परीक्षा प्रक्रिया को लेकर भ्रम, तनाव और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। जिसे दूर करना अब आयोग की जिम्मेदारी है। नेयू ने इस ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को यह संदेश दिया है कि यदि मांगों पर समयबद्ध कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन प्रदेशव्यापी छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। आनन्द पुरोहित/ 11 जुलाई 2025