11-Jul-2025


जयपुर (ईएमएस)। टोंक निवाई थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधकारी रामजीलाल ने बताया कि 9 जुलाई को परिवादी रामराय शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था कि कृष्णा कॉलोनी में दिव्या महादेव मंदिर में चोर पानी की मोटर को चुराकर ले गए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गठित टीम द्वारा जगह-जगह संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी एवं करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी रमेशचंद्र सैनी पुत्र राधेश्याम सैनी निवासी पहाड़ी चुंगी नाका व राम सैनी पुत्र ऊकार सैनी निवासी गली नंबर 9 शिवाजी कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया चोरी के आरोपी रमेशचंद्र सैनी ने आरोपी राम सैनी को पानी की मोटर को 900 रुपए में बेचना बताया है। जिस पर आरोपी राम सैनी के कब्जे से चुराई गई पानी की मोटर को बरामद किया है। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 11 जुलाई 2025