11-Jul-2025


जयपुर (ईएमएस)। मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए. एक विशेष सूचना मिली थी कि धोत्री खेड़ा गाँव, तहसील भदेसर, चित्तौडग़ढ़ में एक बाजरे के खेत में कुछ अवैध डोडा चूरा लावारिस हालत में पड़ा था। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), चित्तौडगढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और 08.07.2025 को रवाना की गई। संदिग्ध खेत की तलाशी ली गई जिसके परिणामस्वरूप कुल 121.900 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा लावारिस हालत में बरामद हुआ। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद बरामद अवैध डोडा चूरा एन.डी.पी. एस. अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।एक अन्य प्रकरण में भी एक विशेष सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हीरो होंडा सीडी डीलक्स बाइक संख्या आरएजे-35-एससी-3396 से मंदसौर-प्रतापगढ मार्ग पर मचलानी तिराहा के पास अवैध एमडी (मेफेड्रोन) की तस्करी करेगा। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), प्रतापगढ सेल और प्रतापगढ़-1,2 डिवीजन के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की गई और 08.07. 2025 को रवाना की गई। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई। वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद निवारक दल ने उस व्यक्ति को रोका। निवारक दल ने वाहन की तलाशी ली जिसके परिणामस्वरूप कुल 58.00 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) बरामद हुआ। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद बरामद अवैध एमडी (मेफेड्रोन) और बाइक को जब्त कर लिया गया तथा एक व्यक्ति को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।यह दोनों कार्यवाही श्री नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्षन में की गई। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 11 जुलाई 2025